सुबह 10 बजे का न्यूज़ पॉडकास्ट- 5 मिनट
Update: 2025-10-28
Description
तेजस्वी यादव आज बिहार में INDIA ब्लॉक का घोषणापत्र जारी करेंगे, राहुल गांधी कल से बिहार चुनाव प्रचार शुरू करेंगे, देश के 12 राज्यों में वोटर लिस्ट अपडेट प्रक्रिया होगी, आंध्र तट से टकराने वाला चक्रवात ‘मोंथा’ की रफ़्तार तेज़, दिल्ली में से BS-VI नियम तोड़ने वाली गाड़ियां बैन, राजधानी में आज होगा पहला क्लाउड सीडिंग ट्रायल, अमेरिका में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य जगदीप उर्फ जग्गा गिरफ्तार, मुंबई में ₹13.44 करोड़ की ड्रग फैक्ट्री पर छापा, चीन ने आसियान के साथ नया फ्री ट्रेड एग्रीमेंट किया, ट्रंप-जापान PM तकाइची ने दो अहम समझौते किए और भारत के सुजीत ने अंडर-23 रेसलिंग में गोल्ड जीता, सिर्फ़ 5 मिनट में सुनिए सुबह 10 बजे तक की बड़ी ख़बरें
Comments
In Channel








